दरभंगा, अप्रैल 17 -- राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी के निर्देश पर विभाग के संयुक्त सचिव अजीब वत्सराज बुधवार को रैयतों की समस्याएं सुनने के लिए शीशो पश्चिमी पंचायत के केतुका गांव में पहुंचे। केतुका मौजे के रैयतों ने उनके सामने अपनी समस्याओं को रखा। ग्रामीणों ने कहा कि यहां जमीन की समस्या जटिल बनती जा रही थी। इसे लेकर जिला स्तर के अधिकारियों ने कई बार प्रयास किया, पर वे सफल नहीं हो पाए। इसके बाद लोगों ने मंत्री श्री सरावगी से इसकी शिकायत की। उनके निर्देश पर संयुक्त सचिव ने गांव में शिविर लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और निपटारे का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...