पलामू, दिसम्बर 9 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के संत मरियम स्कूल और रांची की एलन करियर इंस्टिट्यूट ने मंगलवार को मेदिनीनगर के नगर भवन में संयुक्त संवाद कार्यक्रम कर विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा और उच्च शिक्षा दोनों स्तरों के लिए मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ एलन के रांची सेंटर हेड हेमंत योगी, एडमिन हेड देवेंद्र अवस्थी, संत मरियम स्कूल के चेयरमैन अविनाश देव, प्राचार्य कुमार आदर्श, प्रवीण दुबे, विकास कुलभूषण, अविनाश पाठक आदि ने संयुक्त रूप से किया। एलन टीम ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी पर रणनीतियों को साझा किया। एडमिन हेड देवेंद्र अवस्थी ने करियर निर्माण, समय प्रबंधन और परीक्षा के दौरान मानसिक संतुलन पर चर्चा करते हुए कहा कि सफलता सही दिशा, प्रभावी रणनीति और निरंतर अभ्यास का परिणाम है। डिवीजन हेड हेमंत योगी ने विद्यार्थियों को प्रेरि...