सहारनपुर, दिसम्बर 13 -- संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति जनपद शाखा के पदाधिकारियों की एक संयुक्त बैठक महादेव कॉलोनी स्थित पेंशनर्स भवन पर शनिवार को आयोजित की गई। बैठक में संयोजक जनेश्वर प्रसाद के नेतृत्व में प्रांतीय आह्वान पर संयुक्त पेंशनर्स कल्याण समिति का गठन किया गया। इसमें सुरेंद्र कुमार को सहसंयोजक तथा केडी गौतम को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 17 दिसंबर को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को ज्ञापन सौंपा जाएगा। बैठक में इसम सिंह, शिवराज सिंह, सुरेंद्र कुमार, चंद्रपाल, गजा सिंह, भोपाल सिंह, हंस कुमार, प्रेमचंद, मूलचंद आनंद, मेघपाल, ब्रह्मदत्त, सुरेश पाल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...