चक्रधरपुर, जनवरी 21 -- चक्रधरपुर,संवाददाता। पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पंप रोड चक्रधरपुर में मंगलवार को विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजना अनुसार विद्या विकास समिति के तत्वावधान में सप्तशक्ति संगम का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पीजे सरस्वती शिशु विद्या मंदिर चाईबासा की शिक्षक पूजा गुप्ता, विशिष्ट अतिथि प्रियंका महाजन, सुनीता दीघार, प्रिया शर्मा, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की उपाध्यक्ष दमयंती नाग ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर शिक्षक मीना कुमारी ने अतिथियों का परिचय कराया। प्रियंका महाजन ने कार्यक्रम के उदेश्य और अनिवार्यता की जानकारी देते कहा कि भारतीय नारी देवी की प्रतिमूर्ति होती हैं। उन्होंने सप्तशक्तियों की व्याख्या कर कहा कि माता लक्ष्मी, दुर्गा, काली का रूप धार...