पीलीभीत, नवम्बर 28 -- पीलीभीत। हाइवे समेत मार्गों पर नो पार्किंग जोन में खड़े वाहनों और अनाधिकृत तौर पर वाहनो के ठहरावा को एआरटीओ वीरेंद्र सिंह समेत संयुक्त जांच टीम ने परखा। इस दौरान लापरवाही और बेतरतीब मिले 21 वाहनों के चालान किए गए। सर्दी के दिनों में संभावित कोहरे आदि को लेकर नो-पार्किंग एवं मुख्य मार्ग के किनारे खड़ी वाहनों पर संज्ञान लिया गया है। पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा ऐसे वाहनों के विरुद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया जो अनाधिकृत तौर पर सड़कों या हाईवे पर खड़े होते हैं। सीओ यातायात विधि भूषण मौर्य, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र सिंह, थानाध्यक्ष सुनगढ़ी एवं यातायात निरीक्षक ने असम चौराहे से टाइगर चौराहे तक मार्ग के किनारे खड़े पाए गए 12 वाहनों, पीलीभीत पूरनपुर मार्ग पर तीन और बीसलपुर मार्ग पर नो पार्किंग क्षेत्र में...