देवघर, मार्च 8 -- चितरा। कोयला चोरी पर अंकुश लगाने के लिए कोलियरी के ईसीएल सिक्योरिटी, सीआईएसएफ व बिंदापाथर पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से बिंदापाथर थाना अंतर्गत चितरा-जामताड़ा मुख्य सड़क अवस्थित सोरेनपाड़ा गांव के समीप छापेमारी अभियान चलाया गया। उसमें करीब 13 मीट्रिक टन अवैध कोयला जब्त किया। मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा व अनूप कुमार ने बताया कि कोलियरी महाप्रबंधक के दिशा-निर्देश पर कोयला चोरी रोकने के लिए छापेमारी अभियान चलाया गया। उसमें लगभग 13 टन अवैध कोयला जब्त किया गया। कहा कि कोलियरी क्षेत्र में कोयला चोरी रोकने के लिए आगे भी छापेमारी अभियान चलाया जाएगा। मौके पर सिक्योरिटी इंस्पेक्टर रूपेश मिश्रा, अनूप कुमार, सचिन रंजन, सत्यदेव सिंह, सीआईएसएफ के कौशिक व बिंदापाथर थाना के एएसआई राजू महतो समेत दलबल के साथ शामिल थे।

हिंदी ह...