दरभंगा, नवम्बर 22 -- दरभंगा। पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को संयुक्त छात्र मोर्चा से जुड़े छात्र संगठनों ने मिथिला विश्वविद्यालय में प्रदर्शन किया। मिर्जापुर चौक से नारेबाजी करते प्रदर्शनकारियों का जत्था विवि परिसर पहुंचा और कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ने लगा। चौरंगी से पूर्व ही मौके पर तैनात पुलिस बलों ने प्रदर्शनकारियों को रोक लिया। एसडीओ एवं एसडीपीओ से वार्ता के बाद थानाध्यक्ष ने एसडीओ के माध्यम से मांग पत्र कुलाधिपति तक पहुंचाने के लिए आवेदन प्राप्त किया। प्रदर्शन में आइसा, आरवाईए, एनएसयूआई, एआईएसएफ, छात्र राजद के कार्यकर्ता शामिल रहे। विवि प्रशासन पर नियम-परिनियम को ताक पर रखकर काम करने का आरोप लगाया। प्रदर्शन में प्रदर्शन में आरवाईए के राज्य उपाध्यक्ष संदीप कुमार चौधरी, एनएसयूआई के मो. नसरुल्ला, आइसा के प्रिंस राज, आरवाईए राज्...