बलिया, नवम्बर 13 -- बलिया। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से डीएम को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट आशाराम वर्मा को सौंपा गया। संगठन के सदस्यों ने कहा कि असमय बरसता और जल जमाव से किसानों की फसल नष्ट हो गयी है। आलू, दलहन और तिलहन की बुआई भी पिछड़ चुकी है। गंगा और सरूय नदियों में हो रहे कटान में उपजाऊ जमीन विलीन हो रही है। उन्होंने मुआवजा के साथ ही कटान रोकने के लिए उपाय करने की मांग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...