मुजफ्फरपुर, जनवरी 10 -- साहेबगंज। अंचल कार्यालय परिसर में शनिवार को संयुक्त किसान मोर्चा ने जमीन की समस्या को लेकर धरना दिया। इसमें सदस्यों ने सप्ताह में तीन दिन अंचल कार्यालय में शिविर लगाकर भूमि समस्याओं का निबटारा करने, जमाबंदी सुधार को सुलभ बनाने के लिए रैयतों की पहचान एवं दखल कब्जा को देखकर कार्रवाई करने, दाखिल खारिज में रिश्वतखोरी पर रोक लगाने, जमाबंदी में सुधार की जानकारी देने की मांग की। धरना में राधिका रमण प्रसाद, भूपनारायण सिंह, यादव लाल पटेल, संजय यादव, मिश्रीलाल राय, सुखारी दास, वैद्यनाथ ठाकुर शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...