बेगुसराय, नवम्बर 26 -- बेगूसराय,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। संयुक्त किसान मोर्चा, केंद्रीय श्रमिक संगठनों और खेतिहर मजदूर संगठनों ने बुधवार को देशव्यापी कार्यक्रम के तहत जिला समाहरणालय के दक्षिण द्वार पर एक दिवसीय धरना दिया। धरने की अध्यक्षता बिहार राज्य किसान सभा के जिला सचिव दिनेश सिंह, बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष रामविलास सिंह और खेग्रामस नेता राजेश श्रीवास्तव की संयुक्त अध्यक्ष मंडली ने की। कार्यक्रम के बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिला समाहर्ता के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने केंद्र सरकार की नीतियों को किसान-मजदूर विरोधी बताते हुए चार नए श्रम संहिताओं को वापस लेने की मांग की। उन्होंने किसानों की उपज की एमएसपी पर गारंटीड खरीद का कानून बनाने, किसान-मजदूरों के लिए व्यापक ऋण माफी ...