गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाज़ियाबाद। पुलिस आयुक्त के निर्देश पर ट्रैफिक पुलिस ने संबंधित विभागों के साथ मिलकर गुरुवार शहर में अतिक्रमण के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया। डीसीपी ट्रैफिक के पर्यवेक्षण में चले अभियान में संयुक्त टीम ने दर्जनों स्थानों से अतिक्रमण हटाया तथा साथ ही दोबारा अतिक्रमण करने पर वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी। डीसीपी ट्रैफिक त्रिगुण बिसेन ने बताया कि अभियान के दौरान मालीवाड़ा चौराहा से रमतेराम रोड स्थित दिल्ली जूस कॉर्नर, वैशाली सेक्टर-तीन एवं लोनी तिराहा से गाजियाबाद आने वाले मार्ग पर सड़कों, फुटपाथों एवं सार्वजनिक स्थलों पर किए गए स्थायी एवं अस्थायी अतिक्रमणों को हटवाया गया। संयुक्त टीम द्वारा मौके पर मौजूद दुकानदारों, रेहड़ी-पटरी संचालकों एवं स्थानीय नागरिकों को भविष्य में अतिक्रमण न करने के लिए सचेत करते हुए अवगत कराय...