वाराणसी, जनवरी 1 -- वाराणसी। लघु उद्योग भारती यूपी के पदाधिकारियों ने मोहन कुमार शर्मा को संयुक्त आयुक्त उद्योग के पद पर नियुक्ति की बधाई दी है। गुरुवार को संगठन के प्रदेश सचिव राजेश कुमार सिंह ने उनसे मुलाकात करके पुष्पगुच्छ भेंट किया। उन्होंने कहा कि उपायुक्त उद्योग के तौर पर मोहन कुमार शर्मा ने लगभग चार वर्षों के कार्यकाल में उद्यमियों की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान किया। अब बनारस समेत गाजीपुर, चंदौली एवं जौनपुर जिलों के उद्यमियों को भी सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर ज्योति शंकर मिश्रा, बृजेश गुप्ता, गुलजारी लाल गुप्ता, दिलीप गुप्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...