बोकारो, अगस्त 5 -- बोकारो।संयुक्त आदिवासी परिवार की ओर से दिशोम जाहेर गढ़ सेक्टर 4 परिसर में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री, पूर्व केंद्रीय मंत्री सह झामुमो के संस्थापक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन पर शोक सभा सह श्रद्धांजलि सभा रखी गयी। शोक सभा में दिशोम जाहेर गढ सेक्टर 4 के अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ हांसदा के नेतृत्व में हुआ। सभी लोगों ने गुरु जी को पुष्प अर्पित पर श्रद्धांजलि दी। दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी निधन से संपूर्ण आदिवासी परिवार ने अपना मुखिया सह अपना अनमोल रत्न खो दिया है। दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी ने अपना पूरा जीवन आदिवासी समाज के उत्थान पर बिता दिए। श्रद्धांजलि सभा में रवीन्द्रनाथ हांसदा ,अमन बास्की, काली मांझी, विल्सन कोनगाड़ी, सुरेश मुर्मू, दिलीप मांझी, अजय मरांडी, जय मंगल उरांव, दिलीप हांसदा, जे.सी.मिंज,मनोहर तिर्की, रवि उरांव,महावीर...