गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत मंगलवार को संजयनगर स्थित संयुक्त जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिलाओं ने भी बढ़- चढ़ कर हिस्सा लिया। शिविर में 15 यूनिट खून एकत्र किया गया। इस दौरान अस्पताल के सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता, ब्लड स्टोरेज यूनिट प्रभारी डॉ विशाखा सैनी, एलटी विरेश यादव, पैथोलॉजिस्ट डॉ. रिचा अन्य मौजूद रहे। सीएमएस डॉ. संजय गुप्ता ने रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। एमएमजी ब्लड बैंक के काउंसलर विनोद कुमार अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...