कानपुर, जुलाई 6 -- द्वितीय कॉस्को कानपुर डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन चैम्पियनशिप की सिंगल्स स्पर्धा में संयुक्ता और अनुकृति चैम्पियन बनीं। चैम्पियनशिप के अंडर-17 आयुवर्ग में एस संयुक्ता रेड्डी ने निकिता भाटिया को 21-10, 14-5 से हराकर खिताब जीता। वहीं, अंडर-19 आयुवर्ग सिंगल्स स्पर्धा के फाइनल में अदिति मिश्रा को 21-11, 21-08 से हराकर अनुकृति टंडन चैम्पियन बनी। प्रतियोगिता में सोमवार को डबल्स वर्ग के मुकाबले होंगे। इसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए शहर की टीम का चयन होगा। लखनपुर स्थित रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी में रविवार को बालिका वर्ग के मुकाबले हुए। अंडर-17 वर्ग के सेमीफाइनल में निकिता ने सिद्धि 21-16, 21-16 से तथा संयुक्ता ने आराध्या को 21-14, 21-06 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। अंडर-19 के सेमीफाइन...