भागलपुर, दिसम्बर 2 -- विश्व एड्स दिवस के अवसर पर अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में स्थित आईसीटीसी में एचआईवी/एड्स से संबंधित विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया। अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. पिंकेश कुमार के निर्देशन में एएनएम स्कूल की छात्राओं ने रैली निकालकर आम जनों को जागृत किया। आईसीटीसी परामर्श अजय कुमार सिंह ने लोगों को एचआईवी होने के कारण एवं बचाव के बारे में जानकारी प्रदान की। रैली में संयम और समझदारी दूर रखें एड्स बीमारी के साथ-साथ संयम रखना मुश्किल है आसान नहीं पर हम भी नौजवान हैं नादान नहीं स्लोगन गूंज रहे थे। रैली में डॉ. पुरुषोत्तम कुमार, डॉ. ज्योत्सना झा, डॉ. सांत्वना कुमारी आदि ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...