मधेपुरा, जून 18 -- चौसा, निज संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में संभावित बाढ़ से प्रभावित होने वाले इलाकों में कार्यक्रम का आयोजन कर एसडीआरएफ की टीम ने बाढ़ से बचाव व आपदा प्रबंधन को लेकर जागरूकता किया। आयोजित जागरूकता शिविर में आमलोगों को बाढ़ से बचाव से संबंधित कई बिंदुओं पर जानकारी दी गयी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में राज्य आपदा प्रतक्रियिा बल (एसडीआरएफ) की टीम ने फुलौत पश्चिमी, फुलौत पूर्वी, लौआलगान पूर्वी तथा लौआलगान पश्चिमी, अरजपुर पश्चिमी तथा चौसा पश्चिमी सहित कई पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी शशिकांत यादव मौजूद रहे। कार्यक्रम में बताया गया कि सांप काटने वाले जगह से थोड़ा सा ऊपर कसकर कपड़ा या रस्सी बांधने, भोजन नहीं करने व मूवमेंट कम करें। बाढ़ के दौरान आने वाली परेशानियों से निपटने को लेकर प्रशक्षिण ...