मधुबनी, जून 18 -- झंझारपुर। संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए झंझारपुर में तैयारियां जोरों पर हैं। डीएम के निर्देश पर झंझारपुर के बीडीओ अभिलाषा पाठक की अध्यक्षता में मंगलवार को कमला बलान के पूर्वज तटबंध के पास निर्माणाधीन आश्रय स्थल पर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, संवेदक और ग्रामीण शामिल हुए। बैठक का मुख्य उद्देश्य संभावित बाढ़ की स्थिति में तटबंधों की सुरक्षा सुनिश्चित करना था। आपदा प्रबंधन को लेकर विस्तृत जानकारी साझा की गई, जिसमें विशेष रूप से सीपीजे और पाइपिंग जैसी स्थितियों से निपटने के तरीकों पर प्रशिक्षण दिया गया। उपस्थित सभी प्रतिभागियों को विस्तार से बताया गया कि सीपीजे और पाइपिंग की स्थिति उत्पन्न होने पर तत्काल क्या कदम उठाने चाहिए और इन समस्याओं को रोकने के लिए कौन से उपाय कि...