प्रयागराज, जुलाई 1 -- प्रयागराज। प्रयागराज में गंगा-यमुना का जलस्तर बढ़ने की सूचना मिलते ही सिंचाई विभाग के दो इंजीनियर गोरखपुर से सुरक्षा के उपायों को देखने आए। दो सदस्यीय टीम ने बक्शी बांध, त्रिवेणी बांध, अरैल बांध, गंगा-यमुना किनारे घाटों को देखा। इंजीनियरों की टीम ने गंगा पथ का निरीक्षण कर सिंचाई विभाग के स्थानीय इंजीनियरों से पूछताछ की। निरीक्षण के बाद अधिशासी अभियंता दिग्विजय नारायण शुक्ला ने बताया कि निरीक्षण में कोई कमी नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...