कटिहार, मई 24 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि बारसोई में संभावित बाढ़ को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। जिसकी जानकारी अंचल पदाधिकारी श्याम सुंदर शाह ने कहा कि संभावित बाढ़ 2025 की पूर्व तैयारी कर ली गई हैं। सामुदायिक रसोई केंद्र 36, बाढ़ राहत शिविर 75, बाढ़ आश्रय स्थल दो कमरौल एवं बिधौर ,प्रशिक्षित गोता खोर 10, सरकारी नाव 8, गैर सरकारी नाव 18 , लाईफ जैकेट अंयलमे 12 ,लाईफ जैकेट प्रखंड में 116 , छल्ला की संख्या 21 , रस्सी की संख्या 6, पॉलीथिन शीट की संख्या 6086 सीट, राहत एवं बचाव दल 30, चयनित हेलीपैड की संख्या 4 आदि शामिल है। अंचल पदाधिकारी ने कहा कि अभी से ही सभी घाट मलिक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं कि नाव की क्षमता के अनुसार लोगों को एक छोड़ से दूसरे छोड़ ले जाए तथा नाव परिचालन में सावधानी बरतने का निर्देश दिए गए हैं तथा क्षेत्र के हल्का कर...