मधुबनी, फरवरी 7 -- मधुबनी। संभावित कैंसर रोकने के लिए स्कूली बच्चियों को मुफ्त में टीका लगेगा। इसकी शुरुआत हो चुकी है। इसी को लेकर जिले की 100 से अधिक 09 से 14 आयुवर्ष की स्कूली बच्चियों को टीकाकृत किया गया। सदर अस्पताल परिसर में समारोह आयोजित कर सभी बच्चियों को सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया। जिले की 100 से अधिक 09 से 14 आयुवर्ष की स्कूली बच्चियों को टीकाकृत किया गया। एसीएमओ डॉ एसएन झा ने बताया कि पूरे देश में कैंसर से होने वाली मृत्यु के मामले में बिहार चौथे स्थान पर है। यह अभियान स्कूलों में चलता रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...