आरा, अगस्त 8 -- आरा। शहर के शांति स्मृति संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के परिसर में रक्षाबंधन का उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने छात्रों को राखी बांधी। स्कूल के निदेशक डॉ कुमार द्विजेन्द्र ने कहा कि भाई -बहन के प्यार का यह प्रतीक रक्षाबंधन है। प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने रक्षाबंधन पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक और कर्मचारी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रक्षा सूत्र भाइयों के लिए कवच का काम करता है। इस अवसर पर कला शिक्षक संजीव सिन्हा और विष्णु शंकर ने छात्र-छात्राओं को राखी मेकिंग से संबंधित जानकारियां दी। बता दें कि स्कूल प्रबंधन की ओर से प्रतिवर्ष यह कार्यक्रम होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...