सोनभद्र, सितम्बर 15 -- सोनभद्र। जिले की सभी निकायों में सोमवार को संभव दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान कुल 30 मामलों का निस्तारण किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष रूबी प्रसाद और अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुकेश कुमार ने लोगों की समस्याओं को सुना। नपा अध्यक्ष रूबी प्रसाद ने बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के नए वार्डों में जुड़े हुए गांवों हिस्सों में विकास कार्यों को लेकर विशेष जोर देने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने का भरपूर प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 4, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 2, चोपन में 6, ओबरा में 3, रेनुकूट में 3, पिपरी में 3, दुद्धी में 3, डाला बाजार में 2, अनपरा में 4 मामलों का निस्तारण किया गया। इसमें मुख्य रूप से साफ-सफाई, पेयजल व मार्ग प्रकाश, इत्यादि से सम्बन्धित ...