प्रयागराज, अप्रैल 29 -- नगर निगम में मंगलवार को आयोजित संभव जनसुनवाई में 50 शिकायतें नगर आयु्क्त सीलम साईं तेजा के पास पहुंचीं। नगर आयुक्त ने सड़क, नाली निर्माण व पानी की समस्या आदि की शिकायत सुनने और शिकायती पत्र लेने के बाद संबंधित अधिकारियों को समय से निस्तारित करने का निर्देश दिया। नगर आयुक्त ने अधिकारियों को आगामी मानसून को ध्यान में रखकर नाले-नालियों की सफाई में तेजी लाने और बीमारियों से बचाने के लिए सभी उपाय करने का निर्देश दिया। जनसुनवाई में अपर नगर आयुक्त दीपेंद्र यादव, अरविंद राय, अंबरीश बिंद, मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके द्विवेदी, मुख्य अभियंता विद्युत संजय कटियार, जलकल के महाप्रबंधक कुमार गौरव आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...