संभल, सितम्बर 10 -- संभल हिंसा की मजिस्ट्रियल जांच में बुधवार को मृतक मोहम्मद कैफ के परिजनों के बयान दर्ज किए गए। सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सोनी के समक्ष मृतक के पिता हुसैन और चाचा मारुक पहुंचे और उन्होंने घटना से जुड़ी पूरी जानकारी दी। हालांकि मृतक नईम समेत तीन अन्य के परिजन बयान दर्ज कराने नहीं पहुंचे। सिटी मजिस्ट्रेट ने स्पष्ट किया कि अब बयान दर्ज कराने के लिए कोई नई तिथि तय नहीं की जाएगी। अगर कोई परिजन या आमजन स्वेच्छा से आगे आता है तो उसका बयान दर्ज कर लिया जाएगा, लेकिन कार्रवाई को आगे टाला नहीं जाएगा। करीब दस दिन बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार कर जिलाधिकारी को सौंप दी जाएगी। करीब दो महीने से लटकी इस जांच का अहम चरण पूरा हो गया है। अब मजिस्ट्रियल जांच रिपोर्ट तैयार की जा रही है और अनुमान है कि करीब 10 दिन में रिपोर्ट को अंतिम रूप देकर डीए...