संभल, जून 19 -- हिंसा मामले में एसआईटी ने 24 नवंबर से अब तक कड़ी कार्रवाई की है। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि 12 मुकदमा दर्ज किए गए थे। पहले मुकदमा 333/24 में सात नामजद व 700 अज्ञात के खिलाफरिपोर्ट दर्ज हुई। जिसमें 44 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुके हैं। मुकदमा 334 में 40 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। 39 आरोपियों के खिलाफ 17 फरवरी को आरोपपत्र दाखिल कर चुके हैं। 335/24 जोकि सांसद जियाउर्रहमान बर्क और जफर अली नामजद हैं। इस मामले में 23 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुके हैं लेकिन सुहैल इकबाल की हिंसा भड़काने में संलिप्तता नहीं मिली।मुकदमा 336 में 37 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया जा चुका है। मुकदमा 337 में 42 आरोपियों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल कर चुके हैं। मुकदमा 338 में आरोपी वारिश, गुलाम नबी और मुल्ला अफरोज के खिल...