संभल, अगस्त 2 -- संभल हिंसा मामले में गिरफ्तार किए गए शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली को 131 दिन बाद मुरादाबाद जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया। शुक्रवार को जेल से बाहर आते ही उनका जोरदार स्वागत हुआ। समर्थकों ने 'जफर अली जिंदाबाद के नारों के साथ उन्हें कंधे पर उठा लिया और फूल मालाओं से लाद दिया। जेल से बाहर निकलते ही जफर अली खुली जीप में सवार हुए और मुरादाबाद से संभल तक करीब 42 किलोमीटर का रोड शो किया गया, जिसमें करीब 10 गाड़ियों का काफिला शामिल था। मार्ग में कई स्थानों पर स्वागत कार्यक्रम, पुष्पवर्षा और पटाखों की गूंज देखी गई। संभल पहुंचते ही भीड़ ने एक बार फिर उन्हें कंधे पर उठा लिया। बता दें कि 24 नवंबर 2024 को संभल में हुई हिंसा की घटना में मुख्य आरोपी बनाए गए जफर अली को एसआईटी ने 23 मार्च 2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा थ...