हापुड़, जुलाई 7 -- मेरठ रोड पर गढ़ की तरफ से मेरठ जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर लोधीपुर सोभन में कई बार पलटी, लेकिन गनीमत रही कोई हादसे का शिकार नहीं हुआ। आसपास के लोगों ने कार में बैठे लोगों का हाल चाल जाना, जिसके बाद वहां से लौट गए। भाकियू संघर्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष सरनजीत सिंह के आवास के पास रविवार की रात को अचानक से कार पलट गई। कार की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सरनजीत सिंह ने बताया कि रविवार की रात को आवास के सामने अचानक से कार पलटने और कार में सवार महिला बच्चों की चींख पुकार की आवाज आई तो वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ बाहर निकले और तुरंत लोगों को कार से बाहर निकाला। इस दौरान कोई जनहानि नहीं आई। गांव के लोगों ने सभी का हाल चाल जाना और कार सवार लोग बिना किसी कार्रवाई के वहां से अपने गंतव्य को रवाना हो गए। कोतवा...