संभल, सितम्बर 10 -- कभी दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में आतंकवाद का गढ़ बताया गया संभल अब एटीएस (एंटी टेररिज्म स्क्वॉड) की स्थायी फील्ड यूनिट का ठिकाना बनने जा रहा है। पुलिस लाइन में निर्माणाधीन भवन में एटीएस का दफ्तर स्थापित होगा। इसके लिए कार्यालय और आवासीय भवन उपलब्ध कराने को लेकर एटीएस लखनऊ कार्यालय ने जिले के एसपी को पत्र भेजा है। संभल का नाम आतंकवाद से जुड़े मामलों में कई बार चर्चा में रहा है। जिले से मौलाना आसिम उमर जैसे कुख्यात आतंकवादियों के संबंध सामने आए हैं, जिनका नाम अमेरिका तक की वांछित सूची में दर्ज था। अलकायदा और आईएसआईएस से जुड़े कई संदिग्ध युवकों की गिरफ्तारी भी जिले से हुई है। 2015 में दिल्ली पुलिस ने अपनी चार्जशीट में संभल को आतंकवाद के मामलों के संदर्भ में संवेदनशील क्षेत्र बताया था। अब जिले में एटीएस की यूनिट की स्थायी म...