संभल, जुलाई 3 -- हयातनगर थाना क्षेत्र में सरायतरीन के मोहल्ला चकली में बुधवार को क्रिकेट खेलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। गाली-गलौज के बाद जमकर मारपीट हुई। जिसमें दो युवक घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि खेलने के दौरान हुए विवाद में मोहम्मद फरहद और कमर घायल हुए हैं। दोनों घायलों का मेडिकल जिला अस्पताल में कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...