संभल, जून 12 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव जारई स्थित वाटर पार्क के पास बाइक सवार बदमाशों ने बुधवार शाम को तमंचे के बल पर सराफा व्यापारी से नकदी व जेवर से भरा थैला लूट लिया। लूट के बाद बदमाश चन्दौसी की ओर भाग गए। थैले में दस लाख कीमत के सोने व चांदी के गहने व 50 हजार की नकदी बताई जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित को थाने ले आई। सराफा व्यापारी ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी है। सीकरी गेट निवासी अनोज कुमार रस्तोगी पुत्र बनवारीलाल मूल रूप से थाना कुढ़फतेहगढ़ के गांव बेरनी के निवासी हैं। वह यहां सीकरी गेट पर परिवार के साथ रहते हैं, जबकि उनकी दुकान गांव कुढ़फतेहगढ़ में है। रोजाना की तरह वह बुधवार शाम छह बजे दुकान बंद कर चन्दौसी आने के लिए बाइक से निकले। उसके साथ उनकी भाभी मोनिका बाइक पर पीछे बैठी हुई थीं। जब वह गांव जारई स्थ...