संभल, दिसम्बर 14 -- यूपी के संभल में अपहरण के बाद बच्चों की हत्या के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। रिपोर्ट के अनुसार अमरपाल की मौत गला दबाने से हुई, जबकि कमल के सिर पर किसी भारी वस्तु से जोरदार हमला किया गया था। अधिक खून बहने और सिर की हड्डी टूटने के कारण कमल की मौत होना डॉक्टरों ने बताया है। शनिवार को कमल के शव का पोस्टमार्टम करने के लिए दो चिकित्सकों का पैनल बनाया गया था। दोपहर एक बजे करीब कमल के शव का पोस्टमार्टम शुरू हुआ। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस पर परिजन व ग्रामीणों की भीड़ रही। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की भी मौजूदगी रही। पैनल में शामिल डॉ. सचिन वर्मा ने बताया कि बरामद शव करीब 7 दिन से अधिक पुराना था। शव की हालत अत्यंत खराब अवस्था में थी। हार्ट फैला हुआ मिला, जबकि सिर का कुछ हिस्सा भी गायब थ...