संभल, अगस्त 25 -- जनपद में रविवार देर रात मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर उमस और गर्मी से परेशान लोगों के लिए यह बदलाव किसी राहत की बौछार जैसा रहा। रात करीब 9 बजे के आसपास पहले तेज़ ठंडी हवाएं चलनी शुरू हुईं, फिर कुछ ही देर में आसमान में काले घने बादल छा गए। आसमान बार-बार बिजली की चमक से रोशन हो रहा था। फिर अचानक बारिश शुरू हो गई रिमझिम नहीं, बल्कि झमाझम। बारिश के चलते रात के समय घर लौट रहे लोग अचानक भीग गए। कुछ लोग दुकानों के शेड के नीचे शरण लेते दिखे, तो कई लोग बाइक और स्कूटर रोककर बारिश थमने का इंतज़ार करते नज़र आए। आमतौर पर रात में हलचल से भरी रहने वाली शहर की सड़कें बारिश के दौरान सुनसान हो गईं। चौराहों और मुख्य बाज़ारों में सन्नाटा छा गया। मौसम ने दी राहत, किसानों के चेहरे खिले गर्मी और उमस से राहत मिलने के साथ ही यह बारिश किसानों के ल...