संभल, जून 24 -- भगवा रक्षा परिषद के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को मोहल्ला कोटपूर्वी स्थित जिलाध्यक्ष ओमचन्द्रा के आवास पर आयोजित की गई। जिसमें जिलाध्यक्ष ने कहा कि 2011 में तत्कालीन सरकार ने संभल को जिला बनाने की घोषणा की थी। जिला मुख्यालय संभल में स्थापित करने की बात कही थी। आज तक संभल में जिला मुख्यालय नहीं बना है। जिसके कारण संभल का विकास नहीं हो पा रहा है और अधिकारी बहजोई कस्बा में बैठ रहे हैं। जल्द से जल्द संभल में जिला मुख्यालय बनाया जाए। अजय श्रीमाली ने कहा कि तहसील संभल की जनसंख्या के आधार पर जिला मुख्यालय संभल की परिधि में बनाया जाए और सभी प्रशासनिक अधिकारियों को संभल में मुख्यालय बनवाकर संचालन करवाया जाए। जिससे शहर के समस्त धर्मस्थलों व जनता की सुरक्षा हो सके। बैठक में अनुज शर्मा, राकेश कुमार, सुनील कुमार, मुस्कान, पूनम सक्सेना...