संभल, अगस्त 18 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने सोमवार को बीडी इंटर कॉलेज सरायतरीन में छात्र-छात्राओं के बीच सदस्यता अभियान चलाया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हितेश कुमार प्रजापति ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि एबीवीपी विद्यार्थियों के हितों के लिए निरंतर कार्य करती है और हर परिस्थिति में छात्रों के साथ खड़ी रहती है। उन्होंने एबीवीपी के उद्देश्यों और गतिविधियों पर भी प्रकाश डाला। इस मौके पर जिला सोशल मीडिया संयोजक शेखर प्रजापति, कार्यालय प्रमुख आदित्य प्रजापति, नगर मंत्री मधुर सेठ, नगर अध्यक्ष ऋतिक वार्ष्णेय, ऋतिक प्रजापति, तहसील संयोजक मनसाफ प्रजापति, अमर प्रजापति, नगर मीडिया प्रभारी प्रिंस आर्य आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्...