संभल, सितम्बर 5 -- संभल में शुक्रवार को ईद मिलादुन्नबी के मौके पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शरीक हुए। जुलूस में तमाम उलेमा-ए-दीन के साथ-साथ समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क की भी मौजूदगी रही। आस्था और अकीदत से भरे इस जुलूस में गगनभेदी नारों और नात-ए-पाक की गूंज रही। जुलूस के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। पुलिस और पीएसी के जवान चप्पे-चप्पे पर मुस्तैद नजर आए, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...