महोबा, अक्टूबर 11 -- महोबा, संवाददाता। प्रदेश में संभल जिलें में कल्कि महोत्सव में वीर भूमि के कलाकारों ने आल्हा गायन से समा बांध दिया। आल्हा गायन में महोबा की लड़ाई के जरिए दर्शकों में जोश भरने का काम किया गया। संभल में चल रहे कल्कि महोत्सव में वीर भूमि के कलाकारों ने हिस्सा लिया। आल्हा गायक शरद अनुरागी, जितेंद्र चौरसिया, राहुल अनुरागी, पवन सेन, अमन सोनी, अनुराग, राधा रमण, उदयप्रकाश की टीम ने महोबा की लड़ाई में एक खं मारे दो मर जावें, तीसर खौफ खाएं मर जाएं। मरे के नीचे जिंदा लुक गयो ऊपर लोथ गई लटकाय की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही कलाकारों ने माडवगढं की लड़ाई की प्रस्तुति दी। बता दें कि आल्हा गायन के क्षेत्र में वीर भूमि के कलाकर देश के कोने-कोने में प्रस्तुतियां देने के लिए जाते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...