संभल, जुलाई 22 -- हयातनगर क्षेत्र में सोमवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में प्रशासन ने एक अवैध जींस फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उसे सील कर दिया। फैक्ट्री में बिना किसी वैधानिक अनुमति के रंगाई-पुताई, धुलाई व प्रेसिंग जैसे भारी काम चल रहे थे। फैक्ट्री में केमिकल युक्त गंदा पानी नाले में छोड़ा जा रहा था, जिससे इलाके में प्रदूषण और बीमारियों का खतरा बढ़ गया था। मौके से करीब 30 हज़ार जींस का स्टॉक, भारी मशीनें और 6 घरेलू सिलेंडर जब्त किए गए। फैक्ट्री बिना किसी वैध अनुमति के तीन बीघा क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित हो रही थी। फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कई विभागों ने संयुक्त रिपोर्ट तैयार की है। नगर क्षेत्र के चमन सराय, हातिम सराय, चौधरी सराय, कबीर की सराय, रूकुनदीन सराय में दर्जनों की संख्या में अवैध तरीके से जींस कारखाने चल रहे हैं। जि...