संभल, नवम्बर 6 -- अमृत भारत योजना के तहत शुरू हुआ रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य दो साल बाद भी अधर में लटका है। योजना के तहत स्टेशन को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन अब तक केवल 50 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है। रेलवे अधिकारियों के कई बार निरीक्षण और डीआरएम के सख्त निर्देशों के बावजूद निर्माण की रफ्तार में कोई खास तेजी नहीं आई है। धीमी गति से चल रहे काम की वजह से यात्रियों और स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्टेशन परिसर में निर्माण सामग्री बिखरी होने और अधूरे प्लेटफॉर्म के कारण आमजन परेशान हैं। लोगों का कहना है कि अगर प्रशासन समय से काम पूरा कर लेता, तो आज स्टेशन का नया रूप देखने को मिलता। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि आखिर कब पूरी रफ्तार से निर्माण कार्य फिर शुरू होगा।

हिंदी हिन्दुस्...