अमरोहा, जनवरी 12 -- हसनपुर। संभल मार्ग पर नगर की अब्दुल्ला कॉलोनी में पीछे से आ रही बाइक की टक्कर से कॉलोनी निवासी नवाब पुत्र अजीज गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर बाद नवाब बाइक से नगर जा रहा था। इस दौरान पीछे से आ रही तेज गति बाइक ने टक्कर मार दी। मौके पर अफरातफरी मच गई। घायल नवाब को निजी अस्पताल से मेरठ रेफर कर दिया गया है। उधर, दूसरी बाइक का चालक भी घायल हुआ है। अभी इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। प्रभारी निरीक्षक अपराध अमरपाल सिंह ने बताया कि हादसे के संबंध में कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...