संभल, अक्टूबर 28 -- संभल। बरेली जोन की 50वीं अंतर्जनपदीय वार्षिक शूटिंग एवं कार्बाइन, पिस्टल एवं अलार्म एफिशिएंसी रेस प्रतियोगिता 2025 में संभल पुलिस के जवानों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई पदक जीते हैं। प्रतियोगिता का आयोजन जनपद बदायूं में 28 से 30 सितंबर 2025 तक हुआ। सोमवार को पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार ने पुलिस कार्यालय में विजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया। राइफल शूटिंग (पुरानी स्पर्धा) में 100 गज में आरक्षी चालक प्रमोद नगर ने पहला स्थान, 200 गज में आरक्षी अंकित कुमार ने तीसरा स्थान, 300 गज में मुख्य आरक्षी देवेंद्र सिंह ने पहला स्थान, 300 गज स्नैप शूटिंग में मुख्य आरक्षी अमित मलिक तीसरे स्थान, 300 मीटर 17 वाल वर्ग में मुख्य आरक्षी शेर सिंह राणा ने पहला स्थान प्राप्त किया। राइफल शूटिंग (नई स्पर्धा) में 300 मीटर में मुख्य आरक्षी देव...