बदायूं, जुलाई 15 -- एवेंजर प्रीमियर लीग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला रिसौली और संभल टीम के बीच खेला गया। आयोजक डॉ सुनील कुमार ने बताया हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नगर में एवेंजर प्रीमियर लीग वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। इसमें कुल 10 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसका फाइनल मैच संभल और रिसौली की टीम के बीच खेला गया। जिसमें संभल के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शील्ड पर अपना कब्जा कर लिया। इस मौके पर सुमित वार्ष्णेय, डॉ सुनील कुमार, जीतू सैनी, इशू माहेश्वरी, सनी ठाकुर, अनु असावा, दीपक कुमार, तेजस्वी सागर, सुमित कुमार, प्रवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...