संभल, दिसम्बर 14 -- संभल, कार्यालय संवाददाता। संभल-गजरौला रेल लाइन विस्तारिकरण की वर्षों पुरानी मांग को लेकर अधिवक्ता एवं समाजसेवी चौ. रविराज चाहल द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को जिला बार एसोसिएशन संभल के पदाधिकारियों से मुलाकात की गई। इस दौरान माननीय प्रधानमंत्री के नाम पत्र लिखकर रेल लाइन विस्तार के लिए रेल बजट मंजूर किए जाने का अनुरोध किया गया। जिला बार एसोसिएशन संभल के अध्यक्ष ने अपनी कार्यकारिणी के साथ प्रधानमंत्री को पत्र प्रेषित कर इस जनहितकारी मांग का समर्थन किया। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट ने कहा कि संभल-गजरौला रेल लाइन का विस्तार शहर और क्षेत्र की जनता के हित में अत्यंत आवश्यक है। इस परियोजना के पूर्ण होने से संभल में विकास की लहर दौड़ेगी। मोहम्मद उमर अल्वी एडवोकेट ने कहा कि संभ...