संभल, दिसम्बर 29 -- राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को चामुंडा मंदिर स्थित कार्यालय पर आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि संभल एक ऐतिहासिक और धार्मिक नगरी है। यहां 68 तीर्थ और 19 कूप विराजमान है। सनातन धर्म की आस्था का केन्द्र है। संभल को पर्यटन नगरी घोषित कर 68 तीर्थों के दर्शन के लिए रोडमेप तैयार किया जाए, ताकि दर्शनार्थियों को सभी तीर्थों की पूरी जानकारी हो। उन्होंने कहा कि संभल में रोडवेज बस स्टैंड का शीघ्र विकास हो तथा मानचित्र के माध्यम से सभी तीर्थ स्थानों के आने की जानकारी दी जाए। सभी तीर्थों के जाने के लिए सुगम रास्ते का विकास हो ताकि दर्शनार्थियों को आने जाने में असुविधा न हो। साथ ही उन्होंने ऐतिहासिक, धार्मिक और कल्कि नगरी में रोडवेज बस स्टैंड बनवाये जाने को लेकर मुख्यमंत्...