बुलंदशहर, जुलाई 1 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव नेता नगर (सलामतपुर की मढिया) के निकट शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त होने पर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय को भेज दिया। मृतक की शिनाख्त रूप सिंह निवासी संभल के रूप में हुई है। अनूपशहर कोतवाली प्रभारी पंकज राय ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के गांव नेता नगर उर्फ सलामतपुर की मढिया के निकट भट्ठे पर रखी ईंटों के पीछे युवक का शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त जनपद संभल के थाना रजपुरा क्षेत्र के गांव भोपतपुर निवासी 30 वर्षीय रूप सिंह पुत्र लाखन सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...