पीलीभीत, अगस्त 17 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम उमरसड़ में एक युवक मंद बुद्धि की हालत में आ गया है। सूचना मिलने पर डायल 112 और जहानाबाद पुलिस गांव पहुंच गई। पुलिस उक्त युवक को थाने ले आई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम 20 वर्षीय राम किशोर पुत्र हेम सिंह निवासी ग्राम फतेहपुर थाना एचोड़ा कमबोह जिला संभल बताया। पीलीभीत पुलिस ने संभल पुलिस से संपर्क किया तो पता चला कि राम किशोर के लापता होने की गुमशुदगी उसकी मां ने दर्ज करा रखी थी। इसके बाद परिवार के लोग थाने आ गए। पुलिस ने युवक को परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...