संभल, दिसम्बर 2 -- जिलेभर में नवंबर माह यातायात पुलिस के लिए किसी 'चालान महोत्सव' से कम नहीं रहा। जागरूकता अभियान भी चला, समझाइश भी दी गई, पर नियमों की अवहेलना करने वालों पर जैसे कोई असर ही नहीं हुआ। यातायात पुलिस की सख़्ती का अंदाज़ा इसी से लगाया जा सकता है कि पूरे महीने में कुल 20,393 चालान काटे गए, और समन शुल्क के रूप में करीब 5 लाख रुपए वसूले गए। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि 13,006 चालान सिर्फ़ हेलमेट नहीं पहनने वालों के हुए। लगता है लोग हेलमेट को सिर पर लगाने के बजाय कहीं और ही सुरक्षित रखते हैं। यातायात पुलिस का कहना है कि अभियान का उद्देश्य केवल चालान काटना नहीं, बल्कि लोगों को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए नियमों का पालन करवाना है। लेकिन आंकड़े साफ बताते हैं जुर्माना बढ़ रहा है, पर जागरूकता अभी भी ट्रैफिक में कहीं जाम में फंसी है।...