संभल, अगस्त 5 -- पंजू सराय में सोमवार को अवैध रूप से संचालित हो रहे एक और जींस कारखाने को सील कर दिया गया। जांच में खुलासा हुआ कि कारखाना बिना किसी वैध अनुमति के चलाया जा रहा रहा। प्रशासन की कार्रवाई से कारखाना संचालकों में हड़कंप मचा है। इससे पहले हयातनगर क्षेत्र भी कारखाना सील किया गया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर गठित विशेष समिति के तहत नगर मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार की अगुवाई में मोहल्ला पंजू सराय स्थित कब्रिस्तान मार्ग पर संचालित अवैध जींस कारखाने का औचक निरीक्षण किया गया। जांच में खुलासा हुआ कि यह कारखाना मोहम्मद हाशिम एवं अनिल द्वारा बिना किसी वैध अनुमति और अनापत्ति प्रमाण पत्र के चलाया जा रहा था। कारखाने में कोई वैद्य दस्तावेज न मिलने के कारण सील कर फैक्ट्री मालिक को सुपुर्द कर दिया। बल्कि एक और जींस क कारखाने के बंद मिलने पर उसका विद...