हाथरस, जून 8 -- सादाबाद। एक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात नर्स ने सादाबाद कोतवाली में स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एक कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में नर्स ने बताया कि वह नर्स के रूप में स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात है। नौ मई की रात करीब साढे 12 बजे जब वह प्रसव करा रही थी, तभी वह लेबर रूम में घुस रहे थे, तब एक आशा ने उनको देखा और रोकने की कोशिश की, तो उसने ने उससे बदतमीची करते हुए जान से मारने की धमकी दी। नर्स का आरोप है कि जब वह स्वयं बाहर निकलकर आई तो शराब के नशे में स्वास्थ्र्यी ने कहा कि मेरे साथ स्टाफ रूम में चलो, तू भी पंडित है मैं भी पंडित हूं, जैसी तू है, वैसा मैं हूं। आरोप है कि उसने संविदा खत्म करा देने और संबध न बनाने पर नौकरी नहीं करने देने के अलावा मारकर गटर में डाल देने की धमकी दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...