कुशीनगर, जून 29 -- कुशीनगर। तहसील सभागारों में प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस को लेकर डीएम महेंद्र सिंह तंवर ने जुलाई से दिसम्बर माह तक का रोस्टर जारी किया है। इसमें नियमानुसार जिलास्तरीय डीएम, सीडीओ, एडीएम वि.रा. व एडीएम न्यायिक द्वारा आयोजित तहसील दिवस की अध्यक्षता में की जायेगी। शेष तहसीलों में एसडीएम की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन होगा। डीएम ने बताया कि जिलास्तरीय सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस 5 जुलाई को पडरौना व 19 को हाटा में, 2 अगस्त को कसया व 16 को कप्तानगंज में आयोजित होगा। ऐसे ही 6 सितम्बर को तमकुहीराज और 20 को खडडा में, 4-अक्टूबर को पडरौना तथा 18 को हाटा में आयोजित किया जायेगा। जबकि 1 नवंबर को कसया व 15 को कप्तानगंज में, 6-दिसंबर को तमकुहीराज तथा 20 को खडडा में आयोजित होगा। डीएम ...